Tuesday 23 March 2021

जंगल जंगल भटक रहा है यह कस्तूरी मृग उदास है
राम बसे हैं अंतर्मन में किन्तु राम की ही तलाश है

धड़कन में धुन राम नाम ही
रोम  रोम  में  राम  राम  ही
राम राम हैं  साँस साँस में
और हृदय में राम धाम ही

कौन बताये कण कण तृण तृण बसी हुई है चिर सुगन्ध जो
मृग बौराया जिसे ढूँढता उसी राम की यह सुवास है

प्रेम-बेर के सरस भोग में
विग्रह व्रत के उपवासों में
राम अवध के स्वर्ण महल में 
राम कठिनतम वनवासों में

जैसे कोई जलचर जल में रहकर जल का पता पूछता
वैसे ही मन पूछ रहा है कहाँ रामजी का  निवास है

सजग जन्म में सुप्त जरा में
जल में नभ में  वसुंधरा में
शिशु तुलसी के प्रथम शब्द में
बाल्मीकि के मरा मरा में

राम वहाँ हैं आदि जहाँ है, और वहाँ भी जहाँ अंत है
मृत्युलोक से मुक्तिधाम तक राम राम का ही प्रकाश है

आशा और निराशा में भी
प्राप्ति, मुक्ति अभिलाषा में भी
जहाँ नाद है राम वहाँ भी
राम मौन की भाषा में भी

कारक और निवारक भी हैं, स्रष्टा भी संहारक भी 
जहाँ तृप्ति है वहाँ राम हैं, राम वहाँ भी जहाँ प्यास है

      

No comments:

Post a Comment