Sunday 25 November 2012

जीवन क्या है?:हाइकू

जीवन क्या है?
उसके जैसा जानूं
इरोम चानू
जीवन क्या है?
सातवाँ सिलेण्डर
पेट की आग
 जीवन क्या है?
शहर में अकेला
गाँव का मेला
जीवन क्या है?
कभी तो चुटकुला
कभी पहेली
 जीवन क्या है ?
सच को छुपा जाना
झूठ दिखाना
क्या है जीवन?
अपनी अलमारी
पराया धन
जीवन क्या है?
जीने को तो जी लिए
जान न सके
जीवन क्या है?
वट जैसा जीवट?
.........छुईमुई-सा?
 
 
 
 
 
 

"वार्षिकोत्सव:श्री हरिश्चन्द्र शिक्षा सदन,सनगांव"

श्री हरिश्चंद्र शिक्षा सदन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव के अवसर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती श्रीवास्तव, शिक्षिकाएं सोनम श्रीवास्तव, सोमवती, प्रतिभा, बीना श्रीवास्तव,पुष्पलता एवं विद्यालय समिति की अध्यक्षा उमा श्रीवास्तव सहित ओमप्रकाश वर्मा,गजराज जी, श्रद्धा श्रीवास्तव, नत्थूलाल जी, नरपत सिंह,चंद्रभूषण,दिनेश चंद्र, अमरीश जी, विनीत सिंह, राजकुमार, मोतीलाल,अरुण आदि उपस्थित रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात् आयोजित कविसम्मेलन में ख्यातिलब्ध कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया।
डांडिया नृत्य करतीं विद्यालय की छात्राएँ -कु. संगीता,सुमन,लक्ष्मी व अन्य
मेधावी छात्र उमेश कुमार को "श्री हरिश्चन्द्र मेधा अलंकरण पुरस्कार " प्रदान करते बाएं से क्रमशः श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव(प्रधानाचार्य),श्रीमती उमा श्रीवास्तव(अध्यक्षा),श्री महेन्द्र नाथ बाजपेयी ,श्री श्रवण कुमार पाण्डेय 
 मेधावी छात्र उमेश कुमार को "श्री हरिश्चन्द्र मेधा अलंकरण पुरस्कार " प्रदान करते बाएं से क्रमशः श्रीमती उमा श्रीवास्तव,श्री महेन्द्र नाथ बाजपेयी ,श्री श्रवण कुमार पाण्डेय  एवं डॉ . शैलेष गुप्त 'वीर'(संपादक:अन्वेषी पत्रिका)
कार्यक्रम का रसास्वादन करता जनसमूह