Friday 15 July 2016

खारे लिए

आ गए तुम ज़मी पर हमारे लिए।
आसमां रह गया चाँद तारे लिए।

तैर मझधार में मंज़िलें ढूंढ ले ,
मिल सकेगा नहीं कुछ किनारे लिए।

हम उसे भूल जाते ये तय था मगर,
मिल गया इश्क़िया फिर इशारे लिया।

तुम गए तो न दिल से ये पतझड़ गया,
राह कितनी मिलीं तो बहारे लिए।

मोतियाँ ले गया है कोई लूट के,
सीप फिर रह गई अश्क़ खारे लिए।
         प्रवीण 'प्रसून'

No comments:

Post a Comment